प्रयागराज में तीन दिवसीय असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा शुरू
नेहा तिवारी
उत्तर प्रदेश उच्चतम शिक्षा सेवा अयोग ने शाशकीय सहायता प्राप्त (एडेट ) डिग्री कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती परीक्षा की कार्यक्रम तैयारी कर लिया है। लिखित परीक्षा तीन दिन चलेगी । परीक्षा 3 अक्टूबर व 13 और 28 नवंबर मे दो पालियो में अयोजित की जाएगी।
आयोग ने कुल 48 विभागो मे 2003 की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की परिक्षा निकाली है। इसमे करीब 95 हजार अभ्यार्थीयो ने अवेदन किया है ।भर्ती में विज्ञापन संख्या 46 के अंतर्गत तथा विज्ञापन संख्या 50 के तहत 47 बिषयो की परिक्षा कराई जाएगी। पहले आनलाइन अवेदन की अंतीम तारिख 24 मार्च थी। लेकिन बाद में आयोग ने इसे बढाकर 12 अप्रैल कर दिया था। एक से आठ तक त्रुटिया सुधारने व नया अवेदन करने का पुनः मौका दिया गया।आयोग के सचिव डाँ0 वंदना त्रिपाठी ने बताया की परीक्षा के कुक्ष दिन पहले अभ्यार्थीओ का प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा।