FeaturedJamshedpurJharkhandNational

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर सराहनीय कार्य किया है : सरयू राय

जमशेदपुर। स्व॰ श्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर प्रधानमंत्री ने सराहनीय काम किया है। यह एक साहसिक निर्णय है। मुझे कर्पूरी जी के साथ काम करने का मौक़ा मिला है। 1985 के विधानसभा चुनाव में जब बिहार में प्रतिपक्ष बुरी तरह हार गया तो विपक्ष के नेता के रूप में कर्पूरी जी ने चुनाव सुधार पर प्रतिवेदन तैयार करना के लिए 7 सदस्यीय समिति बनाया था जिसमें उन्होंने मुझे भी रखा था। हालाँकि 1984 में मैं जनता पार्टी के बिहार प्रदेश महामंत्री पद से त्यागपत्र देकर राजनीति से अलग हो गया था। मैंने और पूर्व एमएलसी श्री पीके सिंह ने कर्पूरी जी के मार्गदर्शन में चुनाव पद्धति में सुधार का दस्तावेज तैयार किया था।

कर्पूरी जी ऐसे महान जननायक थे जिनके जितना नज़दीक जाइए वे उतना ही बड़ा दिखते थे। प्रधानमंत्री को इस कार्य के लिए बधाई।

Related Articles

Back to top button