FeaturedJamshedpurJharkhand

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100वें ‘मन की बात’ का पूर्वी विधानसभा अंतर्गत विभिन्न मंडलों के सौ स्थानों पर होगा प्रसारण, पूर्व सीएम रघुवर दास ने भाजपा मंडल अध्यक्षों के संग की बैठक, बिरसा मुंडा टाउन हॉल एवं बर्मामाइंस उत्सव भवन में होगा भव्य प्रसारण, जुटेंगे हजारों भाजपा कार्यकर्ता व आमजन

जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल, रविवार को प्रसारित होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें संस्करण को लेकर भाजपा व्यापक तैयारी कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100वें ‘मन की बात’ में भाजपा कार्यकर्ताओं के संग आमजनों की बड़ी संख्या में सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर बुधवार को पूर्वी विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई। भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं पूर्वी विधानसभा में निवास करने वाले भाजपा जिला पदाधिकारी व मोर्चा जिलाध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक में ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को भव्य स्तर पर प्रसारित करने को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं से चर्चा कर कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनाकाल के विषम परिस्थितियों में जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘सेवा ही संगठन’ के मंत्र को आत्मसात कर करोड़ों लोगों तक निःस्वार्थ भाव से मदद पहुंचाकर विश्व कीर्तिमान बनाया। उसी प्रकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100वें ‘मन की बात’ एपिसोड का अधिक से अधिक स्थानों पर प्रसारण कर आम नागरिकों को जोड़ते हुए हमें कीर्तिमान बनाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा मंडल अध्यक्षगण जमशेदपुर महानगर अंतर्गत सभी विधानसभा समेत पूरे कोल्हान क्षेत्र में ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रसारण की रूपरेखा बनाएं, जिससे कि अधिक से अधिक लोग पीएम नरेंद्र मोदी के विचारों का श्रवण कर सके। उन्होंने कहा कि सभी सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, विभिन्न मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारीगण अपने बूथ पर कार्यकर्ताओं के संग ‘मन की बात’ कार्यक्रम का श्रवण करेंगे। इस दौरान कई महत्वपूर्ण सुझावों को अंकित किया गया। तय हुआ कि जमशेदपुर के पूर्वी विधानसभा अंतर्गत सात मंडलों के 100 स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजनों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। जिसमें बारीडीह मंडल अंतर्गत सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल एवं बर्मामाइंस मंडल अंतर्गत उत्सव भवन में हजारों कार्यकर्ता ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के लाइव प्रसारण का श्रवण करेंगे।

वहीं, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि 100वें मन की बात कार्यक्रम को लेकर बूथ स्तर पर पर टीम का गठन किया गया है ताकि सभी भवन एवं बूथों पर कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो। उन्होंने कहा कि पूर्वी विधानसभा के साथ जमशेदपुर महानगर अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथों पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रसारण की खास तैयारी की जा रही है। बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम जन-मानस को भी इस आयोजन से जोड़ने की तैयारी हो रही है। पार्टी इसका सदुपयोग जनता से जुड़ाव व संवाद को मजबूत करने के लिए करेगी, इसके साथ ही क्षेत्र की समस्याओं को भी सूचीबद्ध कर उनके निदान के लिए प्रयास करेगी।

बैठक के दौरान मंडल जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह, जिला महामंत्री राकेश सिंह, जिला मंत्री मंजीत सिंह, पप्पू सिंह, जिला कार्यालय मंत्री बोलटू सरकार, जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा, सोशल मीडिया प्रभारी बिनोद सिंह, आईटी सेल प्रभारी कौस्तव रॉय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष अजीत कालिंदी, मंडल अध्यक्ष संतोष ठाकुर, सुरेश शर्मा, बबलू गोप, हेमंत सिंह समेत महामंत्री अशोक सामंत, कुमार अभिषेक, रॉकी सिंह, जुगनू सिंह, संतोष कुमार, सूरज सिंह, मनोज श्रीवास्तव, विकास शर्मा, लीना चौधरी, नरेश प्रसाद,

Related Articles

Back to top button