प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय में ‘राधा-कृष्ण रूप सज्जा कार्यक्रम’ हुआ
कृष्ण जिनका नाम है, गोकुल जिनका धाम है। ऐसे श्री भगवान को, बारम्बार प्रणाम है

जमशेदपुर। शनिवार को प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय में ‘जन्माष्टमी’ के शुभ अवसर पर वाटिका खंड के नन्हे-मुन्ने भैया/बहनों का ‘राधा-कृष्ण रूप सज्जा कार्यक्रम’ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तरुण डे (व्यवसायी एवं सामाजिक कार्यकर्ता ), विद्यालय के अध्यक्ष भोला कुमार मंडल, उपाध्यक्ष वी. जयशंकर, सचिव अरविन्द पाण्डेय एवं प्रधानाचार्य अभिलाष गिरि ने भगवान श्री कृष्ण के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्जन कर किया। आज ऐसा लग रहा था मानो विद्यालय का वंदना सभा वृंदावन बन गया है जहां वाटिका खंड के नन्हे-मुन्ने भैया/बहन राधा-कृष्ण, सुदामा एवं गोपियों के रूप में बाललीला करते हुए चहक रहे थे। प्रधानाचार्य जी ने आगंतुक अतिथियों से सभी का परिचय कराया एवं कार्यक्रम के प्रस्तावना को प्रस्तुत किया। तत्पश्चात नन्हे-मुन्ने राधा-कृष्ण ने नृत्य,नाटक एवं अपने लीलाओं से सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने भैया/बहनों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण के कथनानुसार कर्म करो फल की चिंता मत करो। आपका कर्म ज्ञान अर्जन करना है। ज्ञान के बिना जीवन अधुरा है इसलिए आपको पढ़-लिख कर समाज एवं देश का कर्मठ नागरिक बनना है। अध्यक्ष जी ने भी भैया/बहनों को आशीर्वाद देते हुए कृष्ण के जीवन चरित्र को अपनाने और उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा भैया/बहनों को उपहार से सम्मानित किया गया। बबिता दीदी जी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। अंजली एवं स्वाति दीदी ने सभी के सहयोग से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया।

