प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय में आचार्य-अभिभावक गोष्ठी संपन्न हुई
जमशेदपुर। प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर , साधुडेरा, बिरसानगर के प्रांगण में कक्षा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय की अभिभावक गोष्ठी संपन्न हुई। गोष्ठी का शुभारंभ ओंकार ध्वनि के साथ हुआ। गोष्ठी में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान सुरेश कुमार रायजी ने आचार्य-अभिभावक गोष्ठी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए भैया बहनों के सर्वांगीण विकास हेतु कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया। उन्होंने बताया कि अभिभावक गोष्ठी (Parents-Teachers meetings) के बिना भैया बहनों का चहुंमुखी विकास संभव नहीं हो सकता है । विद्यालय के आचार्य शिव शंकर सिंह ने अभिभावकों के समक्ष 25 बिंदुओं को रखा और अभिभावकों से आग्रह किया कि इन बिंदुओं पर कार्य करने से कैसे भैया बहनों का सर्वांगीण विकास हो सकता है। गोष्ठी में लगभग डेढ़ सौ अभिभावक शामिल हुए जिसमें माताओं की संख्या काफी अधिक थी और वे काफी उत्साहित भी दिखाई दे रही थी। शांति मंत्र के साथ गोष्ठी का समापन हुआ।