प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर’ विद्यालय में “गणित-विज्ञान मेला” संपन्न हुआ
स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की यह उक्ति...... "जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान"
देश के नौजवानों के लिए जीवन पथ पर अग्रसर होने के लिए सर्वश्रेष्ठ मंत्र…….
देश का प्रत्येक बालक अपने मनपसंद क्षेत्र में वैज्ञानिक की भूमिका निभाएं और इसी क्रम में उनका स्वप्न था “अटल टिंकरिंग लैब” का जिसका निर्माण देश के प्रत्येक विद्यालय में हो और सभी बालकों में नए-नए आविष्कार करने की क्षमता बढ़े।
आज दिनांक – 23/09/23, शनिवार को ‘प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर’ विद्यालय में “गणित-विज्ञान मेला” आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के नये सचिव श्री अरविन्द पाण्डेय जी और प्रधानाचार्य श्री सुरेश कुमार राय जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। प्रधानाचार्य जी ने अतिथि परिचय कर उनका स्वागत किया एवं भैया/बहनों का उत्साह बढ़ाया। सचिव अरविंद पाण्डेय जी भैया/बहनों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि ” युवाओं की वैज्ञानिक सोच देश को नई दिशा देता है, जीवन विज्ञान के प्रयोग जैसा है जितनी बार प्रयोग करेंगे पहले से बेहतर परिणाम पाएंगे।” कार्यक्रम प्रमुख आचार्य अरूण बंसल जी ने कार्यक्रम के औचित्य पर प्रकाश डाला।यह प्रतियोगिता तीन स्तरों पर हुई, शिशु, बाल एवं किशोर वर्ग।इस प्रतियोगिता में कुल 74 मॉडल प्रदर्शित किए गए।सभी भैया/बहनों ने बड़े उत्साह के साथ अपने-अपने मॉडल प्रदर्शित किया।विज्ञान मेला में शिशु वर्ग में प्रथम स्थान बहन रितिका गिरी, द्वितीय स्थान भैया अरूप प्रमाणिक, तृतीय स्थान भैया रोहित साहू ने प्राप्त किया। बाल वर्ग में भैया संजीत महतो ने प्रथम स्थान, प्रिथिश भादुरी ने द्वितीय स्थान एवं सिद्धार्थ पूर्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।किशोर वर्ग में बहन अनुष्का कुमारी प्रथम स्थान, भैया भीम पांडेय द्वितीय स्थान एवं भैया सुजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गणित मेला में बाल वर्ग में प्रथम स्थान भैया संजय मुखी एवं द्वितीय स्थान नेहा कर्मकार, तृतीय स्थान प्रीत सिंह ने प्राप्त किया। किशोर वर्ग में प्रथम स्थान अनन्या कुमारी, द्वितीय स्थान जाह्नवी श्रीवास्तव, तृतीय स्थान समीक्षा कुमारी ने प्राप्त किया। विजेता भैया बहन को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में आचार्या रेणु जी, नीरजा जी, सरस्वती जी , पिंकी जी, आचार्य अकुल जी एवं पूर्व छात्रा सुनैना शर्मा, अनुपम चक्रवर्ती , छात्र अभय प्रजापति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।सभी विजेता भैया/बहनों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंजय कुमार मोदी जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदी जी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के द्वारा किया गया।