FeaturedJamshedpurJharkhand
प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसा नगर में तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
जमशेदपुर । सोमवार से तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला का शुभारंभ समिति अध्यक्ष श्री भोला मंडल जी, उपाध्यक्ष श्री रुपेश कटियार जी, विद्यालय प्रधानाचार्य श्री सुरेश कुमार राय जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वंदना द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। प्रधानाचार्य ने आचार्य कार्यशाला के महत्वपूर्ण बातों एवं औचित्य पर प्रकाश डाला ।उपाध्यक्ष श्री रूपेश कटियार जी ने कहा कि “कार्यशाला विद्यालय और आचार्य के विकास में अहम भूमिका निभाता है। यदि हम कार्य योजना नहीं बनाते हैं तो हमारा असफल होना निश्चित है।” विभिन्न सत्रों में वंदना अभ्यास, सभी विभागों के अभिलेखों को अद्यतन किया गया ।विभागों के कार्य की समीक्षा की गई। नई शिक्षा नीति पर चर्चा की गई (सत्र 2023-24) हेतु आचार्य भारती का गठन किया गया।