प्रखंड स्तरीय वित्तीय साक्षरता क्विज प्रतियोगिता, विजेताओं को मिला नगद इनाम
प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग
जमशेदपुर। रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय द्वारा टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल कदमा में प्रखंड स्तरीय वित्तीय साक्षरता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में गोलमुरी सह जुगसलाई, पटमदा तथा बोड़ाम प्रखंड के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूल के कक्षा 8वीं, 9वीं एवं 10वीं के प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रत्येक प्रखंड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये । प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹5000 द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹ 4000 एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में ₹3000 एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये गए तथा अन्य प्रतिभागियो को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में चालीस विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया ।
गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखण्ड में प्रथम स्थान पर टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल कदमा के दीपू एवं नमिता, द्वितीय स्थान पर सरदार बल्लभ भाई पटेल हाई स्कूल के पिंकी एवं मनीषा, तृतीय स्थान पर हिन्दुस्तान मित्र मंडल हाई स्कूल के पूजा एवं कल्पना रहे । पटमदा प्रखण्ड में प्रथम स्थान पर मॉडल स्कूल पटमदा के प्रदीप एवं विमल, द्वितीय स्थान पर हाई स्कूल जोड़सा के दुखु एवम मनोज, तृतीय स्थान पर अदिवासी हाईस्कूल बांगुरदा के हिमांशु एवं शुभम रहे । बोड़ाम प्रखण्ड में प्रथम स्थान पर हाईस्कूल रसिकनगर के राकेश एवं आस्तिक, द्वितीय स्थान पर हाईस्कूल लयलम के नीली एवं पूर्णिमा, तृतीय स्थान पर आदिवासी हाई स्कूल बोड़ाम के मोहित एवं खुशी रहे ।
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री संतोष कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी अब ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर रिजर्व बैंक की अधिकारी सुश्री माला मुर्मू, सूरज कुमार गुप्ता, इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक सुब्रतो कुमार, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सेटेंग केरकेट्टा ,श्रीमती शिप्रा तथा विभिन्न स्कूलोँ के शिक्षक-शिक्षिका आदि उपस्थित थे।