FeaturedJamshedpurJharkhandNational

पोटका के ट्राईवाल स्कूल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जन्मदिन मनाया गया

पोटका विधानसभा अन्तर्गत पोटका प्रखंड के भाटीन पंचायत के भाटीन ग्राम में झारखंड आंदोलनकारी नेता स्व लुगू मुर्मू के नाम से संचालित स्कूल लूगु मुर्मू रेसिडेंशियल ट्राइबल स्कूल के प्रबंधक एवं छात्र छात्राओं के बीच में झारखंड राज्य के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी का 49 वा जन्मदिन के मौके पर केक काट कर जन्म दिन मनाया गया साथ ही 160 छात्र छात्राओं को कॉपी,पेंसिल,एरेजर,स्केल एवं मिठाई ,चाकलेट ,बिस्किट आदि बांटा गया,जन्मदिन के इस मौके पर श्री मुर्मू ने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना किए एवं अपनी बातो को रखते हुए कहा कि बच्चे कल के आप भविष्य है,अनुशासन में रह कर पढ़ाई करे ताकि अपना परिवार का नाम रोशन करे,भविष्य में अगर किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होती है तो हर संभव स्कूल प्रबंधक को मदद करने की बात कही,जन्म दिन के शुभ अवसर पर पूर्व मुखिया सह पंचायत समिति सदस्य सीताराम हांसदा,पंचायत समिति सदस्य जालिम मार्डी,पूर्व मुखिया बिल्टु हांसदा,युवा नेता दुर्गा प्रसाद हांसदा,गोल्डी तिवारी,कारण सिंह,मनोज तांती,मास्टर सुभाष चंद्र टुडू,विशाल मुर्मू एवं स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button