FeaturedJamshedpurJharkhand

पॉलिसीबाजार स्टोर इंश्योरेंस के प्रति लोगों को कर रहा जागरूक

जमशेदपुर: पॉलिसीबाजार स्टोर लोगों के इंश्योरेंस खरीदने के तरीके को बदल रहे हैं। अब ग्राहक 50 प्लस कंपनियों से ऑनलाइन इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना करने के लिए पास के पॉलिसीबाजार स्टोर में जा सकते हैं। इतना ही नहीं पॉलिसीबाजार स्टोर ग्राहकों को क्लेम, सर्विस और रिन्यूल्स से संबंधी प्रश्नों में भी सहायता प्रदान करते है।
पॉलिसीबाजार स्टोर 50+ शहरों में मौजूद हैं। जिसमें से ज्यादातर स्टोर टियर 2 और 3 शहरों में हैं।

पॉलिसीबाजार के सीईओ, सरबवीर सिंह ने कहा कि ’50+ शहरों में पॉलिसीबाजार के ऑफलाइन स्टोर हैं और हम 100+ स्थानों तक विस्तार करने की योजना बना रहे हैं। इन स्टोर्स का विस्तार का करने का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को इंश्योरेंस संबंधी समस्याओं का समाधान करना है, साथ ही ग्राहकों मे अधिक विश्वास पैदा कर प्रत्येक घर तक वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है।’
सर्वे के आधार पर टियर 2 और 3 के शहरों में पॉलिसीबाजार स्टोर्स पर आने वाले 10 में से 6 ग्राहकों ने योजनाओं का पता लगाने के लिए पॉलिसी-बाज़ार वेबसाइट का दौरा किया था लेकिन शारीरिक रूप से मिलने में ज्यादा सहज थे।
टियर 2 और 3 के शहरों में जहां इंटरनेट की पहुंच अभी भी कम है, ऐसे स्थान पर भी पॉलिसीबाजार स्टोर की आसान पहुंच के कारण पॉलिसीबाजार स्टोर पर आने वाले 50 प्रतिशत से ज्यादाग्राहक पहली बार इंश्योरेंस खरीदने की योजना बना रहे है।

Related Articles

Back to top button