FeaturedJamshedpurJharkhand

पेयजलापूर्ति समस्या के समाधान हेतु उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार द्वारा दिए गए निर्देश; जमशेदपुर

पेयजलापूर्ति समस्या के समाधान हेतु उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार द्वारा जिला पंचायती राज पदाधिकारी को वर्तमान में कार्यरत/अकार्यरत व मरम्मत कराए गए सोलर जलमीनार का दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इस क्रम में सभी प्रखंड द्वारा प्रतिवेदित अकार्यरत सोलर जलमीनार की कुल 267 की सूची में से आज 1 का मरम्मती कराया गया वहीं दिनांक 11 अगस्त 2021 तक 223 जलमीनार का मरम्मत कराया गया था। इस तरह कुल 224 अकार्यरत जलमिनार को कार्यरत कराया जा चुका है शेष अकार्यरत 43 सोलर जलमीनार का जल्द ही मरम्मती कर जिलेवासियों को पेयजलापूर्ति की समस्या से निजात दिलाने हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है

Related Articles

Back to top button