FeaturedJamshedpur
पेंशन को ले उत्पन्न विसंगतियों को दूर करने की मांग पर शिक्षकों ने विधायक को सौंप ज्ञापन
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने रविवार को विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक समीर माहंती को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से विज्ञापन संख्या 2002 के तहत नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना और कुछ शिक्षकों को नई योजना में रखने के कारण उत्पन्न विसंगतियों को दूर करने की मांग की गयी है. शिक्षकों ने कहा है कि एक ही स्केल में काम करने के बावजूद सरकार से मिलने वाली सुविधाओं में भिन्नता है. विधायक ने शिक्षकों को आश्वस्त किया की उत्पन्न विसंगतियों को जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास करेंगे. इस मौके पर शिक्षक शंभु नाथ तराई, दुर्गा गिरि, देवदत्त मुंडा, शक्तिपद दास, काजल बेरा, प्रेम कृष्णा धारा, मलय रंजन पानी, शांतनु दंडपाट, सहदेब महतो समेत अन्य उपस्थित थे.