पूर्व सैनिकों ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ को उनकी पुण्य तिथि पर किया नमन
जमशेदपुर: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर द्वारा सैम मानेकशॉ के अदम्य साहस और उनके युद्धकौशल को नमन किया गया। बैठक का आरंभ भारत माता एवं सैम मानिक शॉ की फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर हुआ। विषय प्रवेश हवलदार अवधेश कुमार ने रखा और सार्जेंट नवल किशोर पाठक ने सैम मानेकशॉ के वीरता के किस्से सुनाते हुए कहा सैम मानेकशा भारतीय सेना के तत्कालीन अध्यक्ष थे, जिनके नेतृत्व में भारत ने सन् 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में विजय प्राप्त किया था जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश का जन्म हुआ था. अदम्य साहस और युद्धकौशल के लिए मशहूर, भारतीय सेना के इतिहास में स्वर्णिम दस्तखत करने वाले सबसे ज्यादा चर्चित और कुशल सैनिक कमांडर पद्म भूषण, पद्म विभूषण सैम मानेकशॉ भारत के पहले फ़ील्ड मार्शल थे. उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के अलावा तीनों युद्धों में भी भाग लिया था। दिसम्बर सन 1971 में सैम मानेकशॉ के युद्घ कौशल के सामने पाकिस्तान की करारी हार हुई तथा बांग्लादेश का निर्माण हुआ. युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को नाको चने चबवा दिए और इसका श्रेय काफ़ी हद तक फ़ील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ को जाता है. उन्होंने सेना का उत्साह बढ़ाने के साथ-साथ एक मजबूत रणनीति बनाई. मानेकशॉ की कुशल रणनीति की बदौलत ही पाकिस्तानी सेना पर बहुत जल्द जीत हासिल हुई.
1 जनवरी सन 1973 को फ़ील्ड मार्शल के मानद पद से अलंकृत किया गया था।
उनकी पुण्यतिथि पर नमन करने हेतु सभी पूर्व सैनिक बारिडीह में एकत्रित हुए।आयोजित बैठक में कारगिल दिवस हेतु आयोजन का भी विवरण किया गया एवं कारगिल दिवस को पूरे जोश और जुनून,व देशभक्ति के जज्बे संग मनाया जाए,ऐसा निर्णय लिया गया, इसी के साथ साथ कारगिल द्रास यात्रा में शामिल होने जा रहे अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के प्रतिनिधि अमरनाथ ढोके जी ने भी अपने यात्रा के विषय मे जानकारी साझा की। बैठक में मौजूद सभी पूर्व सैनिकों ने उनके सफल यात्रा की कामना की ।आयोजित बैठक में ईसीएचएस के अन्य मामलों पर भी चर्चा हुई जिसमें ललित चौधरी व् एक एक कर सभी पूर्व सैनिकों ने अपनी राय एवं समस्या का निवारण हेतु अपने विचार प्रकट किए। बैठक मे विनय यादव,वरुण कुमार,अवधेश कुमार,जसवीर सिंह,अमर नाथ ढोके,जयसवाल,कुंदन सिंह,डीएन सिंह,अमोद कुमार,सुखविंदर सिंह,आजय कुमार,राजीव सिंह ,गौतम लाल ,नवीन सिन्हा, एस के सिन्हा धनेश्वर बारिक,एन के पाठक, सत्येंद्र सिंह,अनुपम शर्मा,अशोक बाजपेई,उमेश सिन्हा, विजय कुमार, लालबाबू ,पी शंकर हरि राम कामत, हरि सिंह संदीक,ललित चौधरी, गौतम लाल,वीनेश प्रसाद,हांसदा,दीपक शर्मा,एवं अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।