FeaturedJamshedpurJharkhand

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी, जमशेदपुर ने दिव्यांगों को भेंट किया अत्याधुनिक व्हील चेयर व ट्राई साइकिल, ट्राई साइकिल पाकर खिल उठे जरूरतमंद के चेहरे

जमशेदपुर। समय समय पर दूत बन कर राज्य की जनता की सहायता करने वाले भाजपा झारखंड प्रदेश के प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के त्वरित पहल पर जरूरतमंद दिव्यांगों को फिर एक बार त्वरित सहायता मिली। रविवार को शहर के विभिन्न स्थानों जैसे पोटका से अंबरिस मंडल, पटमदा से सुफल महतो, बागबेड़ा से आदित्य कुमार, होम पाइप भुईयाडीह से गुरवा भुइयां, बागबेड़ा आनंद नगर से रवि कुमार समेत कई लोग जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं, उन्हें आज अत्याधुनिक व्हील चेयर व ट्राई साइकिल मुहैया कराए गए। इन सभी दिव्यांगों के अलग-अलग तरह से समाजसेवियों से संपर्क साधकर अपनी स्थिति बताई थी। जिसके बाद सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को स्थिति से अवगत कराया। कुणाल षाड़ंगी ने इन मामलों में संवेदनशीलता दिखाते हुए रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी जमशेदपुर की तरफ से ट्राई साइकिल व व्हील चेयर मुहैया कराया।

इस दौरान बातचीत के क्रम में पता चला कि बागबेड़ा आनंद नगर निवासी रवि कुमार जिन्हें पढ़ने में काफी रुचि है, लेकिन चलने में असमर्थ होने के कारण स्कूल में उनका एडमिशन में नहीं हो पाया था। इसे लेकर आज कुणाल षडंगी ने रवि कुमार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल्द से जल्द स्कूल में उनका एडमिशन करवाया जाएगा, ताकि वह खुद ट्राई साइकिल से स्कूल जाकर अपनी पढ़ाई प्रारंभ कर सकें।

जरुरतमंदों को ट्राई साइकिल एवं व्हील चेयर मिलने से अब वे सभी छोटी-मोटी ज़रूरतों के लिए आत्मनिर्भर रह सकेंगे। इस दौरान सभी के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। सभी ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी एवं रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी जमशेदपुर के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में कुणाल षाड़ंगी ने उनकी परेशानी समझकर त्वरित मदद की, जिसे कभी भूला नहीं जा सकता।

इस मौके पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर – रोटेरियन संजीव ठाकुर, रोटेरियन पूनम ठाकुर, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी ई-गवर्नेंस अभिषेक अकेला, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी प्रेसिडेंट – रोटेरियन निकिता मेहता, सचिव – रोटेरियन उमंग झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष – रोटेरियन कृष्ण खरिया, रोटेरियन दीपक डोकानिया ,धवल सेठ, सतप्रित सिंह समेत अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।

सादर!

Related Articles

Back to top button