FeaturedJamshedpurJharkhand

पूर्व विधायक कुणाल षडंगी ने विभिन्न जन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात की

निम्न लिखित माँगे शामिल हैं :

आपकी स्वागत योग्य घोषणा के अनुरूप पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंडो मे स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जल्द खोली जाएँ।
चाकुलिया प्रखंड में हाथियों द्वारा जान माल के नुकसान की घटनाएँ लगातार जारी है। विभागीय पदाधिकारी पूरी तरह से नाकाम है। राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की पेशेवर एजेंसियों की मदद लेकर राज्य स्तरीय टीम बनवाकर स्थायी समाधान निकलवाया जाय।
बहरागोडा प्रखंड के मोटेल चौक से भालुकखुलिया तथा मोहनपुर से कैमी तक की सडक मरम्मत के काम अविलंब शुरू करवाया जाए।

चाकुलिया बडामारा रेल लाईन के लिए आवश्यक लेंड व फॉरेस्ट क्लियरेस की प्रक्रिया जल्द पूरी करवाई जाए।
घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में डाईलिसिस की मशीने आकर पडी हुई है लेकिन डाईलिसिस नहीं हो रहा है। एक बच्चा रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक का पदस्थापन तुरंत हो।
घाटशिला कॉलेज मे बीएड की पढाई शुरू हो।

बागबेडा घाघीडीह वृहत पेय जल योजना का काम युद्ध स्तर पर पूरा करवाया जाए।
बोडाम प्रखंड के बोडाम से धबनी होते हुए बडतल तक की जर्जर सडक की मरम्मत का काम जल्द शुरी करवाया जाए। वहाँ के स्वास्थ्य केंद्रो मेचिकित्सकों की भारी कमी है। उसे शीघ्र दूर किया जाए।
मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सभी विषयों पर विभागीय सचिवो को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित करेंगे।

Related Articles

Back to top button