जमशेदपुर। बुधवार को झारखंड राज्य के सभापति श्री अमर कुमार बाउरी महामहिम राज्यपाल रमेश वैश से मिलकर झारखंड राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के मुख्य संरक्षक हेतु अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया। ज्ञातव्य हो कि भारत स्काउट एंड गाइड के मुख्य संरक्षक पदेन महामहिम होते हैं श्री अमर कुमार बाउरी के साथ संस्था के उपसभापति श्री मनोज कुमार सिंह, उपसभापति श्री कुलवंत सिंह बंटी, राज्य आयुक्त श्रीमती नीरजा कुजूर, संयुक्त राज्य सचिव नरेश कुमार उपस्थित थे। श्री बावरी ने राज्यपाल को स्कार्फ पहनाया और स्मृति चिन्ह दिया। सभापति महोदय ने महामहिम राज्यपाल को संस्था के बारे में जानकारी दी और राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण एवं राज्य रैली में महामहिम से उपस्थिति एवं मार्गदर्शन का निवेदन किया। सभापति महोदय से सभी विद्यालयों में स्काउट और गाइड तथा कॉलेज में रोवर और रेंजर की गतिविधि को बढ़ाने हेतु राज्य सरकार को निर्देशित करने का आग्रह किया।