FeaturedJamshedpurJharkhandNational

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने आठ स्थानों पर किया ध्वजारोहण

जमशेदपुर।
शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भाजपा नेता दिनेश कुमार ने शहर के आठ स्थानों पर ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया. पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस, हमारे आधारभूत मूल्यों और सिद्धांतों को स्मरण करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. उन्होंने लोगों को संवैधानिक अधिकार और कर्तव्यों का बोध कराया और कहा कि संविधान के प्रति आदर भाव और सच्ची श्रद्धा रखना हर भारतीय का परम कर्तव्य है. कहा कि मिलकर विकसित भारत के निर्माण में सभी को रचनात्मक भूमिका निभानी है. पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने टुइलाडुंगरी स्थित टाटा स्टील के सीडी एंड एसडब्ल्यू कम्यूनिटी सेंटर के अलावे छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार कार्यालय, गोलमुरी स्थित जेवियर्स इंग्लिश स्कूल एवं शौर्य संस्था के कार्यालय, केबुल बस्ती स्थित सीपी समिति मध्य विद्यालय, बजरंग नगर में वीर भगत सिंह बॉयज क्लब, बर्मामाईन्स स्थित आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर एवं बागुनहातु में बस्ती विकास समिति द्वारा आयोजित समारोह में ध्वजारोहण किया।

Related Articles

Back to top button