पूर्व डीएसपी कमलकिशोर के जन्मदिन पर ब्राह्मण युवा शक्ति संघ ने आंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
जमशेदपुर। सोमवार को ब्राह्मण युवा शक्ति संघ का एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा पूर्व डीएसपी कमलकिशोर को अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ दे सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर पूर्व डीएसपी ने बताया की ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के सभी युबा विंग द्वारा मिला सम्मान से अभिभूत हूँ, चुकी सभी मेरे सभी स्नेही और विप्रवर बन्धुगण और आप सभी के समाजिक दायित्व का निर्वहन से और आप सभी के नियमावली कर्तव्यबोध से यह प्रतीत होता हैँ। आप के बेहतर कार्य कुशलता समाज मे आइना बन कर दिखाई पड़ता हैँ, इसलिए इसे और बेहतर कार्य करें आप सभी का सम्मान से मै पुनः अभिभूत हूँ और मेरी शुभकामनाए आप सभी के साथ हैँ।
सम्मानित कर रहे संघ के संस्थापक सदस्य अप्पू तिवारी ने जन्मदिन पर स्वागत करते हुए आशीर्वाद मांगा और संघ के बेहतर भविष्य के लिए पूर्ण सहयोग की अपील करते हुए ब्राह्मण उत्थान और सनातन की रक्षा के लिए आवश्यक सुझाव मांगते हुए आगामी दिनों मे समाजिक उत्थान हेतु कार्य करने की सलाह दिए
संघ के तरफ से पप्पू मिश्रा, सुशील पाण्डेय, पप्पू उपाध्याय, नवनीत तिवारी, बैजनाथ दुबे, रामलखन तिवारी,समेत अन्य मौजूद रहे।