पूजा से पहले पूजा समिति के सदस्य टीकाकरण अवश्य करा ले : केंद्रीय समिति
जमशेदपुर। दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की ईस्ट जोन की बैठक रीक्रिएशन क्लब टेल्को में संपन्न हुई जिसमें टेल्को गोविंदपुर और बिरसा नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया इस क्षेत्र की कुल 41 दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे
आज के इस बैठक के मुख्य अतिथि एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नंदकिशोर लालजी थे सर्वप्रथम कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष सिंह के द्वारा समितियों को संबोधन किया गया और गाइडलाइन से संबंधित जानकारी दी गई समितियों से अपील भी किया गया कि यदि अभी भी पूजा समिति के लोग अथवा पूजा में सम्मिलित होने वाले लोगों का टीकाकरण यदि नहीं हुआ है तो वह पूजा से पूर्व इसे पूर्ण करा लें यह निश्चय कर ले कि बिना टीका प्राप्त सदस्य हमारे पूजा में सम्मिलित नहीं होंगे विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा जो समस्याएं पटल पर रखी गई वह इस प्रकार है लक्ष्मी नगर पूजा समिति के आर डी शर्मा के द्वारा हाई मास्क लाइट को दुरुस्त करने की मांग रखी गई हाट बाजार छोटा गोविंदपुर के अजीत कुमार के द्वारा मांग रखी गई कि उनकी पूजा स्थल पर कचरे का अंबार है उसे जल्द से जल्द सफाई करवाई जाए पूजा समिति के प्रतिनिधि जीतू सिंह ने स्लैग की मांग की, स्वभूमि ग्रीन सोसाइटी दुर्गा पूजा समिति ने भी स्लेग का मांग रखा उन्होंने कहा सोसाइटी तक मूर्ति ले जाने में सदस्य असमर्थ हैं सहायता करें। जोजोबेरा दुर्गा पूजा समिति ने जोजोबेरा से कृष्णा नगर सड़क मरम्मत के कार्य का निष्पादन जल्द से जल्द हो निवेदन किया बिरसानगर फुटबॉल मैदान दुर्गा पूजा समिति ने भी हाई मास्क लाइट को दुरुस्त करने की मांग की
आज के मुख्य अतिथि श्री नंदकिशोर लाल जी ने पूजा को धार्मिक भावनाओं से प्रेरित होकर पूजा संपन्न कराने का सुझाव दिया उन्होंने सराहा भी कि पिछले वर्ष समितियों ने प्रशासन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुरूप 3:00 बजे तक विसर्जन को संपन्न कराया था साथी साथ उन्होंने भी टीकाकरण पर जोर देते हुए कहा कि अभी तक जिन का टीकाकरण संभव नहीं हो पाया है वह अपनी लिस्ट केंद्रीय समिति को दें और स्थल को चिन्हित कर बहुत जल्द हम लोग टीकाकरण संपन्न कराएंगे सभी प्रक्रिया पूजा में कोविड के नियमों का पालन करते हुए ही संपन्न कराएंगे और प्रशासन के द्वारा दिए गए स्थल पर एवं समय पर ही विसर्जन को संपन्न करेंगे और जिला प्रशासन दोनों की जिम्मेदारी शहर को सुरक्षित रखने की है
आज की बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने किया सभा का संचालन नंदलाल सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन रुद्र प्रताप सिंह के द्वारा संपन्न हुआ आज के इस बैठक में मुख्य रूप से एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नंदकिशोर लाल टेल्को थाना से प्रभात कुमार गोविंदपुर थाना से चंदन कुमार समिति के महासचिव रामबाबू सिंह राम मंदिर पूजा समिति के महासचिव चंद्रभान सिंह ओम प्रकाश उपाध्याय पीके दास राघवेंद्र मिश्रा रुद्र प्रताप सिंह आनंद कुमार मिश्रा मौजूद थे।