पूजा सिंह को नृत्य के क्षेत्र में मिला नादयोग रतन सम्मान, गुरुमाँ रागिनी मक्कर के प्रति जताया आभार
इंदौर। विजयनगर इंदौर की रहनेवाली पूजा सिंह को नादयोग गुरुकुल में आयोजित 31 वें नाद महोत्सव में नादयोग रतन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह विगत 26 दिसंबर 2024 को
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागृह तक्षशिला परिसर खंडवा रोड इंदौर में आयोजित किया गया था।
इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेश वेलावल, विशेष अतिथि के रूप में शेखर शुक्रे, श्रीमती कांचन तारे, डॉक्टर सोनम राय मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस पुरस्कार को पाकर पूजा सिंह में अपनी गुरुमाँ रागिनी मक्कर के प्रति आभार प्रकट किया। गुरुमाँ रागिनी मक्कर इंडिया गॉट टैलेंट अवार्ड विजेता है और गुरुकुल संस्था की डायरेक्टर भी है। इस संबंध में पूजा सिंह ने बताया कि आज जो भी है गुरु मां की कृपा और आशीर्वाद के कारण यहां तक पहुंच पाई है
उन्होंने कहा की नृत्य के क्षेत्र में मेरे योगदान के लिए नादयोग रतन पुरस्कार पाकर मैं बहुत ही खुश और आभारी हूं। यह सम्मान मेरे लिए बहुत मायने रखता है, और मैं उन सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझ पर विश्वास किया। मैं वास्तव में इस अवसर से अभिभूत हूं और उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना जारी रखूंगी। गौरतलब है कि वर्तमान समय में पूजा सिंह saint arnold school Indore में डांस टीचर के पद पर कार्यरत है।