FeaturedJamshedpurJharkhandNational
पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया
जमशेदपुर। पुलिस के हाथ एक बार फिर सफलता लगी है जहाँ पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो शातिर अपराधी कों गिरफ्तार कर लिया है, इनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है, इसकी जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक मुकेश लूनायत ने एक वार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा की पुलिस कों गुप्त सुचना मिली थी की बारिडीह होते हुए हुरलूँग के रास्ते में दो व्यक्ति एक कार में हथियार लेकर जा रहे हैं, इसपर पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर छापेमारी कर उन्हें पकड़ लिया, गिरफ्त में आये अपराधकर्मी का नाम विजय प्रधान एवं प्रदुमन प्रधान है जिनके पास से दो अवैध देशी पिस्टल एवं कारतूस समेत एक कार कों जब्त किया है। दोनों अभियुक्त किसी बड़े घटना कों अंजाम देने की फिराक में जुटे थे, दोनों ही अभियुक्ततों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।