CRIMEFeaturedJamshedpurJharkhand

पुराने विवाद को लेकर बर्मामाइंस में युवक को गोली मारकर की हत्या

जमशेदपुर ;बर्मामाइंस थाना अंतर्गत कैरेज कॉलोनी में विवाद के बाद बदमाशों ने शुभम कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना बुधवार रात 9 बजे की बताई जा रही है। इधर, सूचना पाकर बर्मामाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और शुभम को तत्काल एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शुभम के परिजनों को इसकी जानकारी दी. शुभम बर्मामाइंस के कैलाश नगर में रहता था, हालांकि वह भी पूर्व में कैरेज कॉलोनी में ही रहा करता था। शुभम ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। घटना स्थल के पास से पुलिस ने शुभम की बाइक भी बरामद की है।

हत्या का आरोप पूर्व अपराधी के बेटे पर
बताया जाता है कि पूर्व अपराधी मनोज दास के बेटे साहिल दास ने घटना को अंजाम दिया है। मनोज दास के कैरेज कॉलोनी स्थित आवास में साहिल अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था। इस दौरान शुभम भी मौजूद था। अचानक किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद साहिल ने हथियार निकालकर शुभम को गोली मार दी। गोली सिर के बीचोबीच लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए। बता दे कि मनोज दास पर कई अपराधिक मामले दर्ज है. सितंबर 2023 में छत्तीसगढ़ में हुए एक सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई है।

Related Articles

Back to top button