पीड़िता के साथ हुए दुष्कर्म की नही हुई कोई सुनवाई
प्रयागराज । घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरवल गांव मे आये दिन अपराध बढ रहे हैं । पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन मे अपराध एवम अपराधियों के विरूध्द चलाए गये अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर अभिनव त्यागी के निर्देश के क्रम में एसीपी कुढियारा संतलाल सरोज के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौबे के कुशल नेतृत्व मे पुलिस टीम व्दारा थाना घूरपुर मे अपराधियों के अपराध को रोकने का कार्य किया जा रहा है।
वही दूसरी तरफ घूरपुर थाना क्षेत्र में अपराध कम होने का नाम ही नही ले रहा है वहां आये दिन अपराध बढ़ते ही जा रहे है ।
जी हा ये मामला घुरपूर थाना क्षेत्र के बिरवल गांव का है जहां अनुसुइया पत्नी स्व0 झल्लर निवासी बिरवल प्रयागराज अपने धान के खेत मे काम करने के बाद वही झोपड़ी मे अपने पोती के साथ सो रही थी। गांव के ही निवासी पंचम निषाद पुत्र श्याम लाल निषाद उसके पास रात्रि 9 :30 उसके पास गया और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश करने लगा महिला और उसकी पोती की चिल्लाने की आवाज सुन कर कुछ लोग वहां आये और उसे डाट मार कर वहां से उसको भगा दियें महिला अपने गांव प्रधान के पास अपनी समस्या ले कर गयी लेकिन गांव प्रधान ने उसकी एक ना सुनी फिर महिला अपनी शिकायत थाने ले कर गयी लेकिन वहा भी उसकी नही सुनी गयी अब पीड़ित महिला और उसकी पोती मदद की गुहार कर रहे हैं लेकिन उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है आये दिन पंचम निषाद उसको परसान करता है और बोलता है प्रधानी मेरी है मेरा कोई कुछ नही कर सकता है।