पीएम मोदी के योग्यता पर सीपी सिंह ने उठाया सवाल तनवीर खान
पूर्वी सिंहभूम जिला राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष पश्चिम विधानसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तनवीर खान के नेतृत्व में और सोहेल खान के नेतृत्व में रोड नंबर 8 आजाद नगर के पास शीतला मंदिर के सामने विधानसभा सदस्य भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी सिंह का पुतला दहन किया गया इस अवसर पर अतिथि के रूप में मोहम्मद इस्माइल मोहम्मद जोएब चांद वारसी मोहम्मद खाजा मोहम्मद शाहरुख आदि मुख्य रूप से थे
इस अवसर पर तनवीर खान ने कहा कि सीपी सिंह या तो मानसिक संतुलन खो बैठे हैं या फिर उन्हें चाय वाले प्रधानमंत्री के पद पर जाने वाले नरेंद्र मोदी योग्यता पर भी सवाल उठाया है तनवीर खान ने कहा कि विधायक सीपी सिंह ने टेंपो चालक भाइयों को तुच्छ प्राणी साबित करने का दुष्कर्म किया है उन्हें दलित पिछड़ा शोषित समेत समाज के विभिन्न वर्गों से आने वाले टेंपो चालक के खिलाफ टिप्पणी कर अपनी निचली मानसिकता और छोटी सोच का परिचय दिया है तनवीर खान ने कहा कि बन्ना गुप्ता गरीब शोषित और वंचित बिछड़े लोगों का नेता है टेंपु चालक परिवार के सदस्य हैं उनकी आवाज है जिसे सीपी सिंह जैसे लोग दबाना चाहते हैं
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोहेल खान ने कहा कि बन्ना गुप्ता एक आंदोलन की उपज है गरीब असहाय लोगों की आवाज हमेशा बुलंद करते हैं सीपी सिंह जो ने कहा उन पर अभद्र टिप्पणी जो कि मैं इसकी कड़े शब्दों में इसकी निंदा करता हूं
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तनवीर खान सोहेल खान मोहम्मद इस्माइल इम्तियाज भाई पप्पू भाई चांद वारसी गुलाम अख्तर आफताब आलम शोएब आलम वशी अकरम शहबाज अहमद शोएब खान फैज आलम मोहम्मद राजू मोहम्मद आजाद पप्पू भाई और सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे