FeaturedJamshedpurJharkhandNational
पिता को बूढ़ा नहीं होना चाहिए ना
अब गाड़ी धीरे चलाते हैं पिता
सीढ़ियाँ चढ़ते हाँफ जाते हैं पिता
दूर रह रहे बेटे – बेटी को “पापा है ना अभी” कहते
रो पड़ते हैं पिता
डॉक्टर को एक ही बात
बार-बार दोहराते हैं पिता
रात सो रहे पिता के चेहरे पर गिरते-उठते भावों को देखकर
पूछता है मन
बीमार क्यों होते है पिता!
अचानक मेरा नाम पुकारने पर
डर जाता है मन
बूढ़े क्यों होते हैं पिता!
पिता को बूढ़ा नही होना चाहिए ना …
पूनम महानन्द
जमशेदपुर, झारखण्ड