पांच दिन में हुआ 88 हजार 500 हनुमान चालीसा पाठ, श्रीराम कथा आज से
जमशेदपुर। साकची श्री अग्रसेन भवन में चल रहे श्रीश्री बालाजी महाराज का अखंड सवालाख हनुमान चालीसा पाठ के पाचवें दिन शनिवार को पाठ का विश्रााम होने तक 88 हजार 500 पाठ संपन्न हुआ। केवल शनिवार को 26 हजार पाठ हुए। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम, टाटानगर शाखा द्धारा परमश्रद्धेय संतोष भाई (बर्नपुर) के सानिध्य में हनुमान चालीसा पाठ का धार्मिक कार्यक्रम चल रहा हैं। 11 दिवसीय श्रीश्री बालाजी महाराज का अखंड सवालाख हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ एक नवम्बर मंगलवार को हुआ था।
रोजाना सुबह शाम बालाजी की पूजन के बाद आरती में काफी भक्तगण शामिल हो रहे हैं। परमश्रद्धेय संतोष भाई का कहना है कि पाठ करो फल पाओ, जितना करो उतना पाओ। परमश्रद्धेय संतोष भाई ने बताया कि 06 नवम्बर रविवार से 10 नवम्बर गुरूवार तक प्रतिदिन सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रीराम हनुमत कथा होगा। परम श्रद्धेय श्रीराम मोहन महाराज कथा का वाचन करेगें। 09 नवम्बर बुधवार को दोपहर 03 बजे से श्री राणी सती दादी जी का मंगलपाठ होगा। भजन गायक मनोज सेन मंगलपाठ का वाचन करेगंें। अब तक पांचों दिन कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से शंभू दयाल अग्रवाल, रमेश्वर भालोटिया, ओमप्रकाश रिंगसिया, सुरेश सोंथालिया, कृष्णा अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, महेश सोंथालिया, दीपक पारिक, विष्णु अग्रवाल, अरूण बांकरेवाल आदि का योगदान रहा हैं।