ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

पश्चिमी सिंहभूम में अवैध और नकली शराब के कारोबार का भंडाफोड़, एक महिला सहित दो गिरफ्तार

भारी मात्रा मे अवैध और नकलीं शराब,ढक्क्न, स्टिकर और खाली बोतल बरामद


चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम खुंटपानी प्रखंड अंतर्गत पांडराशाली मे अवैध और नकली शराब के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस नें महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वही भारी मात्रा मे अवैध और नकली शराब, स्टिकर, ढक्क्न और खाली बोतल भी बरामद किया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए चाईबासा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नें बताया कि 08 सितंबर को गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि पंडराशाली ओपी क्षेत्र के कुदाबेड़ा के एक घर में मारी मात्रा में अवैध अग्रेजी शराब का निर्माण एंव विकी किया जा रहा है। जिसमें एक महिला भी शमिल है।

इस सम्बंध में पंडराशाली ओपी मे सनहा सनहा इस सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक के आदेश पर उक्त सूचना के सत्यपान एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर राहुल देव बडाईक के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। जिसमें ओपी प्रभारी मृणाल कुमार पुअनि राजकुमार भगत, सअनि सुनिल कुमार सअनि जितेन्द्र कुमार एवं हवालदार बिरसा मुण्डा, आरक्षी सुरेश उराँव, महिला आरक्षी चिंतामनी सोरेन शामिल थीं। छापामारी दल नें पान्ड्राशाली ओपी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम छोटा कुदाबेडा में सुकुरमुनी दोगो के घर विधिवत घेराबंदी कर छापामारी क़ी।सुकुरमुनी के घर से अवैध अग्रेजी शराब ब्लैक हॉर्स 750 एमएल अग्रेजी शराब का 04 कार्टुन, प्रत्येक कार्टुन में 12 पीस कुल 48 पीस, युके 1 -750ml अचेंजी शराब का 05 कार्टुन प्रत्येक कार्टुन में 12 पीस कुल 60 पीस , स्टेर्लिंग रिजर्व 375 ml अग्रेजी शराब का 01 कार्टुन में 20 पीस,.मैक डोवेल्स 180 एमएल अग्रेजी शराब का 03 कार्टून प्रत्येक कार्टुन में 48 पीस कुल 144 पीस, 180 ml अग्रेजी शराब का 01 कार्टुन में 42 परीस . मैक डोवेल्स 180 एमएल अग्रेजी शराब का 01 कार्टुन में 15 पीस, किंग gold 750 ml अग्रेजी शराब का 100 कार्टुन प्रत्येक कार्टुन में 12 पीस कुल 1200 पीस, किंग गोल्ड – 750 एमएल अग्रेजी शराब का 04 कार्टुन प्रत्येक कार्टून में 20 पीस कुल 80 पीस, किंग गोल्ड 750 एमएल अग्रेजी शराब का 03 प्लास्टिक बोरा में कुल 100 पीत्त, एक प्लास्टिक बोरा में अलग अलग कम्पनी का स्टीकर एवं ढक्कन एवं 17 प्लास्टिक बोरा में अलग अलग कम्पनी का शराब का खाली बोतल बरामद किया।जिसे जप्त किया गया।जिसके बाद सुकुरमुनी दोगों से पुछताछ करने पर सुकुरमुनी दोगों नें बताया गया कि उक्त अवैध शराब उपरलोटा निवासी रोबिनसन जारिका उर्फ हाति एवं उसके सहयोगियों के व्दारा कारोबार किया जाता है। जिसके एवज में सुकुरमुनी दोंगों को मकान का भाडा एवं कुछ हिस्सा दिया जाता था। दोनों अभियुक्तों सुकुरमुनी दोंगों एवं रोबिनसन जारिका उर्फ हाति को गिरफतार कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button