FeaturedJamshedpurJharkhandNational

पश्चिमी सिंहभूम झारखण्ड मुक्ति मोर्चा सोशल मीडिया टीम की हुई बैठक

चाईबासा : सारनाडीह स्थित मंत्री श्री दीपक बिरुआ जी के कार्यालय प्रांगण में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिला सोशल मीडिया टीम की एक बैठक आयोजित कर प्रखण्ड स्तर सोशल मीडिया टीम गठित किया गया ।
बैठक में सोशल मीडिया टीम में मनोनीत किए गए सदस्यों की सूची बनाकर पश्चिमी सिंहभूम जिला समिति को सौंपने का निर्णय लिया गया।
बैठक में चाईबासा सदर विधानसभा क्षेत्र से राहूल तिवारी, तुराम बिरूली, राजू सुन्डी, खुॅंटपानी प्रखण्ड से सिन्धु गागराई, मझगॉंव विधानसभा क्षेत्र से विजय बारी, सन्नी भूमिज, सिकन्दर गोप चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रदीप महतो, ताराकांत सिजुई, जगरनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से महेन्द्र तिरिया, मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से मनसुख हांसदा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button