ChaibasaFeaturedJharkhand

पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने टोंटो में तीन नक्सली बंकर और बचाव घर को धवस्त किया

मौके पर भारी मात्रा में नक्सली सामान को पुलिस ने किया जप्त

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा और टोंटो थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे सुरक्षाबल के जवानों ने तीन नक्सली बंकर और बचाव घर को ध्वस्त कर दिया है। अभियान के दौरान बरामद 5 किलोग्राम के आईईडी विस्फोटक को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया है।

पिछले 10 अक्टूबर से जिला पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू,तिलायबेड़ा, कटंबा, बाईहातु और टोंटो थाना क्षेत्र के हुसीपी, राजाबासा, तुंबाहाका, रेंगड़ा, पाटातारोब, रूईया के आसपास के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में 25 और 26 नवंबर को टोंटो थाना क्षेत्र में राजाबासा के जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए आईईडी को बरामद किया गया और सुरक्षा की दृष्टिकोण से वहीं नष्ट कर दिया गया। गोईलकेरा थाना क्षेत्र के तिलाईबेड़ा में और टोंटो थाना क्षेत्र के राजाबासा के पास पहाड़ी क्षेत्र में बनाए गए नक्सलियों के तीन बंकर और छिपाने के लिए बनाए गए स्थान को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान नक्सली कैंप से ढेर सारा सामान बरामद हुआ है। नक्सलियों के कैंप से एसएलआर बॉडी पार्ट, 2 पीस बीजीएल, एक-47 का खाली कैसे, बीजीएल खाली राउंड, सिलाई मशीन, बैटरी, दवा और बैंडेज, ड्रम और टंकी, इलेक्ट्रिक तार, कैरी बैग, तिरपाल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।

Related Articles

Back to top button