परशुडीह में मंदिर के लिए दान में दी गई जमीन पर अवैध रूप से क़ब्ज़ा का प्रयास कर रहा है सरवन सिंह
जमशेदपुर : सैकड़ों लोगों ने एसएसपी को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि श्री राम मंदिर, ग्राम- मखदुमपुर, पोस्ट-टाटानगर, थाना-परसुडीह, जिला-पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर, झारखण्ड के समीप 10-12 फीट की दूरी पर 24 कट्ठा परती जमीन है, जिसे स्व० शिव प्रसन्न सिंह उर्फ बच्चा सिंह पिता स्व० शिव शंकर सिंह, पता-ग्राम-मखदुमपुर, पोस्ट-टाटानगर, थाना-परसुडीह, जिला-पूर्वीसिंहभूम जमशेदपुर, जिनका अपना कोई संतान नही था। वे जीवित रहते हुए अपने जीवनकाल में ही अपना 24 कट्ठा जमीन श्रीराम मंदिर मखदुमपुर के नाम पर मौखिक रूप से दान दे चुके थे एवं उसी जमीन पर उन्हीं के द्वारा हनुमान जी का मंदिर का भी स्थापना किया गया था जो आज भी पुराने नीम पेड के साथ हनुमान जी का मंदिर है, जिनका विधिवत पूजा प्रत्येक दिन दोनो समय (प्रातः-संध्या) पूजारी के द्वारा किया जाता है। यह बात श्री राम मंदिर क्षेत्र के वरिष्ट लोगो को ज्ञात है। श्रीराम मंदिर कमिटी के पास आर्थिक अभाव होने के कारण उक्त दान के जमीन पर किसी प्रकार कोई निर्माण कार्य नही कराया जा सका।
परन्तु अभी पता चल रहा है कि श्रवण कुमार सिंह, पिता स्व० नरायण सिंह, एग्रिको निवासी स्वयं को स्व० शिव प्रसन्न सिंह उर्फ बच्चा सिंह का रिश्तेदार बताते हुए अनाधिकृत रूप किसी को जानकारी दिये बिना उक्त जमीन को असमाजिक तत्वों के हाथों बिकी करने हेतु सोच रहा है।
श्रवण कुमार सिंह द्वारा विरोध कर रहें मंदिर कमिटी के सदस्यों को एवं स्थानीय लोगो को झूठे रंगदारी केस में जेल भेजने की धमकी दी जा रहीं है।