पत्रकारों के मामलों को लेकर बीएसपीएस बिहार इकाई ने अपर पुलिस महानिदेशक को सौपा ज्ञापन
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231020-WA0071-780x470.jpg)
पटना।बिहार में एक तरफ अपराधी बेलगाम हो गए है वही दूसरी तरफ प्रशासन का रवैया जिला स्तर पर उदासीन है।आए दिन बिहार में पत्रकारों की हत्या, जानलेवा हमले एवं झूठे मुकदमे कर फंसाया जा रहा है़। उपरोक्त मामले में प्रशासन की शिथिलता यह दर्शाती है कि अपराधियों को प्रशासन की तरफ से खुली छूट है। बता दें कि उक्त मामलें को लेकर भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की बिहार राज्य इकाई ने राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम ने बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक जितेन्द्र सिंह गंगवार को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें लगभग पांच पत्रकारों के मामलों का उल्लेख है। उपरोक्त ज्ञापन के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल चंपारण रेंज के डीआईजी को न्यायसंगत कार्यवाई करने एवं पत्रकारों पर चल रहे झुठे मुकदमें की जांच कर मामलें को खत्म करने का आदेश दिया। उक्त मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एस एन श्याम, सागर सूरज, कुमार निशांत, राजेश कुमार सिंह, संजीव जायसवाल एवं नीरज कुमार उपस्थित थे।