FeaturedJamshedpurJharkhand

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में भारत स्वाभिमान न्यास और पतंजलि योग परिवार पूर्वी सिंहभूम ने वैदिक यज्ञ-हवन के साथ मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव


जमशेदपुर। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति एवं समस्त जिला पतंजलि योग परिवार ने मिलकर वैदिक यज्ञ – हवन, भजन – सत्संग, योग और ध्यान सत्र के साथ बड़ा हनुमान मंदिर परिसर मानगो में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रजनन से हुई जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक डॉ मनीष डूडिया, पतंजलि योग समिति पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार, बड़ा हनुमान मंदिर के अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद सिंह, सहसचिव उमेश चंद्र सिंह पतंजलि भारतीय शिक्षा समिति के समन्वयक अर्जुन शर्मा, पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी रवि नंदन और पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी बिहारी लाल उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में योग और ध्यान का सत्र हुआ जिसका संचालन पतंजलि योग शिक्षिका बबीता देवी और योग प्रशिक्षक विपिन कुमार ने किया। कार्यक्रम के मध्य में संपूर्ण विश्व के मंगल कामना हेतु यज्ञ हवन का आयोजन हुआ जिसे पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा ने संपादित किया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर योग और यज्ञ के साथ-साथ भजन सत्संग और विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। समारोह में मानगो क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी विनोद राय, अधिवक्ता सतीश सिंह, गुलाब सिंह, वरिष्ठ योग शिक्षक उमापति लाल दास, शालिग्राम मिस्त्री रामलाल भारती, शिवप्रसाद सिंह और बड़ी संख्या में पतंजलि योग साधक और साधिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button