पतंजलि योग समिति की ओर से सात दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आज चौथा दिन
जमशेदपुर। पतंजलि योग समिति पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में विजया गार्डेन बारीडीह में चल रहे सात दिवसीय नि:शुल्क समग्र योग विज्ञान शिविर के चौथे दिन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सुप्रसिद्ध वैद्य डॉक्टर मनीष डूडिया जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद एक संपूर्ण चिकित्सा विज्ञान ही नहीं यह एक संपूर्ण जीवन विज्ञान भी है। यह संपूर्ण जीवन पद्धति है। उन्होंने आगे बताया कि जैसे-जैसे हम प्रकृति से दूर जा रहे हैं तरह-तरह की बीमारियां हमारे नजदीक आते जा रही है। अपने जीवन पद्धति में हम थोड़ा-थोड़ा सुधार लाकर स्वस्थ और निरोगी जीवन जी सकते हैं। योग,आयुर्वेद हमें स्वस्थ जीवन जीने की कला सिखाती है। उन्होंने कई उदाहरण के साथ स्वस्थ रहने के उपाय सुझाए। योग शिविर का कुशल संचालन पतंजलि योग समिति पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार कर रहे हैं। योग, यज्ञ, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा और भारतीय संस्कृति से सुसज्जित यह शिविर प्रतिदिन प्रातः 5:30 बजे से 7:15 तक आयोजित हो रही है जिसमें सैकड़ो की संख्या में योग साधक लाभान्वित हो रहे हैं। शिविर का समापन 14 अक्टूबर को होगा। शिविर के सफल आयोजन में अशोक शर्मा, नरेंद्र कुमार, आशुतोष झा, परमेश्वर शर्मा, मनोज श्रीवास्तव, बिहारी लाल, शशि शेखर प्रसाद सिंह, दीपक कुमार महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। शिविर में आज वरिष्ठ योग शिक्षक नारायण चंद्र शील, एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट जवाहरलाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।