पतंजलि योग परिवार ने धूमधाम से मनाया संस्थापक दिवस
जमशेदपुर । पतंजलि योग परिवार ने विजया गार्डन बारीडीह में जमशेदजी टाटा की 184वीं जयंती मनाया। इस अवसर पर योग, यज्ञ, ध्यान, पुष्पांजलि और संगीत संध्या का आयोजन किया गया। पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ योग शिक्षक रामलाल भारती ने योग सत्र का संचालन किया वहीं पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा, युवा प्रभारी नरेंद्र कुमार और किसान प्रभारी बिहारीलाल ने यज्ञ हवन का संपादन किया। योग शिक्षिका बबीता देवी ने ध्यान सत्र का संचालन किया। संगीत संध्या का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रभात खबर के स्थानीय संपादक संजय मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि जमशेदजी नवसेरवानजी टाटा ने एक व्यापक दूरदर्शिता के साथ इस्पात नगरी को बसाया। वें इस शहर के ही नहीं देश के औद्योगिक निर्माता है हमें उनके जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मी दास, अश्विनी पाल, एस एस पी श्रीवास्तव, रामलाल भारती, विजय उपाध्याय, शिव प्रसाद सिंह, संगीता, आरती, अशोक शर्मा, विपिन कुमार, आशुतोष कुमार झा व अन्य योग शिक्षकों को समाज में उत्कृष्ट योग सेवा कार्य हेतु सम्मानित किया गया। अनिल सिंह व मंडली ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुति से समां बांधा और खूब वाहवाही लूटी। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, प्रसिद्ध समाजसेवी और विहंगम योग के झारखंड प्रमुख कन्हैया लाल अग्रवाल, समाजसेवी रवि सिंह, अजय कुमार सिंह, पतंजलि नन फूड के एरिया इंचार्ज जाकिर हुसैन उपस्थित थे। मंच संचालन शशि शेखर प्रसाद सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण कुमार ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में रवि नंदन, गुलाब चंद्र ठाकुर, प्रमोद प्रसाद, दीपक कुमार, बंशीधर प्रमाणिक, गौतम महतो, जवाहरलाल, परमेश्वर शर्मा एवं अन्य की भूमिका सराहनीय रही।