FeaturedJamshedpurJharkhandNational

पढ़ाई में तेज क्रिकेटर मैदान में अच्छे निर्णय लेनें में सक्षम: सौरव तिवारी


जमशेदपुर: साकची बाराद्वारी स्थित कवर ड्राइव क्रिकेट एकेडमी के आमंत्रण पर पूर्व आईपीएल खिलाड़ी व झारखंड रणजी टीम के कप्तान सौरव तिवारी ने एकेडमी का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने नन्हें क्रिकेटरों को क्रिक्रेट के टिप्स देते हुए कहा कि, लॉकडाउन खुलने के बाद बच्चों को क्रिकेट खेलते हुए देखकर अच्छा लगा। उन्होंने ने बच्चो से कहा कि जो पढ़ाई में तेज़ होते है वे मैदान में अच्छे निर्णय लेने में सक्षम होते है। इसीलिए पढ़ाई खेल के साथ जरूरी है। वहीं बच्चें सौरव तिवारी से मिल काफी खुश नजर आए। इस दौरान कवर ड्राइव क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच के सी भारती, एडी महेश, पप्पू, शमशाद, सौमित, अली, मिस्बाह, नदिया, मो अयान समेत अन्य बच्चें मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button