FeaturedUttar pradesh

पटरियाँ पर किसानो का जमावड़ा ,नाँर्दन रेलवे बोला – अब तक 30 जगह असर


नेहा तिवारी
प्रयागराज;संयुक्त किसान मोर्चा का देशव्यापी रेल रोको आंदोलन शुरू हो गया है। शाम चार बजे तक रेल यात्रायात बाधित रहेगा। हरियाणा के बहादुर में किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं। लखनऊ में धारा 144 लागू कर दी गई ।कई जगह किसान नेताओ को नजरबंद किया गया है।

Related Articles

Back to top button