पक्षियों को कैद से करायें मुक्त,उड़ने की दें आजादी : हिन्दू पीठ

जमशेदपुर । हिन्दू पीठ जमशेदपुर महिला शाखा की अध्यक्ष कुमकुम सिंह ने जमशेदपुर की डीसी महोदया विजया जाधब को एक ज्ञापन सौंप कर जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में पक्षियों को पिंजड़े में बंद कर खरीद विक्रय पर रोक लगाते हुए उन पक्षियों को पिंजड़े से आजाद करने की मांग की है।कुमकुम सिंह ने कहा कि जिस तरह हमें आजाद घुमने पर पाबंदी नही है उसी तरह उन पक्षियो को भी पिजडे में कैद करना गुनाह है उनके आजाद के साथ नाइंसाफ़ी है, जबकि भारत सरकार के एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने सभी राज्यो पत्र लिखकर उडने वाली पक्षियों को कैद करने वाले के खिलाफ कड़ी करवाई करने का आदेश दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने 2015 में दियें आदेश में कहा है कि पक्षियों की उडने की आजादी देना उनका मौलिक अधिकार है।एनिमल वेलफेयर बोर्ड के सचिव ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रिवेंशन ऑफ क्रिएलिटी टू एनिमल एक्ट 1960 के तहत वन विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वह पशु पक्षियों का अवैध कारोबार को रोकें।
आज के ज्ञापन देने के कार्यक्रम में हिन्दू पीठ जमशेदपुर के अध्यक्ष अरूण सिंह महिला अध्यक्ष कुमकुम सिंह युवा अध्यक्ष प्रकाश दूवे, शिखा श्यामल आदि शामिल थे।