FeaturedJamshedpurJharkhand
पंजाब से आए एसजीपीसी हॉकी एकेडमी टीम को सरोपा देकर किया गया सम्मानित
जमशेदपुर। सेन्ट्रल गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय मे आयोजित एक सादे समारोह मे पंजाब से आए एस जी पी सी हाकी एकेडमी की टीम को गुरूघर की बख़्शीश सरोपा देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वालो मे एस जी पी सी टीम के कोच सरदार प्रेम सिंह, सरदार सुरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार सरबजीत सिंह, लंगरी सरदार प्रताप सिंह,समेत सभी खिलाड़ी शामिल है।प्रधान गुरुमुख सिंह मुख्खे ने सम्बोधित करते हुए एस जी पी सी के द्वारा युवा वर्ग को सही दिशा देते हुए खेलकूद से जोड़कर एक सराहनीय कदम उठाया है। जिससे युवा वर्ग को सही मार्ग दर्शन मिलेगा ।सी जी पी सी मेआयोजित समारोह मे मुख्य रूप से दलजीत सिंह दल्ली,तारा सिंह सुखविंदर सिंह अजीत सिंह गम्भीर मंजीत सिंह संधू सरदुल सिंह कश्मीर सिंह छीरा हरदयाल सिंह अमरजीत सिंह दलजीत सिंह बील्ला एवं अन्य शामिल थे।