FeaturedJamshedpurJharkhand

पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला उपायुक्त के समक्ष प्रदर्शन कर दस सूत्री मांग पत्र सौंपा

अदिति सिंह
जमशेदपुर;कंप्यूटर ऑपरेटर की लापरवाही के कारण वैक्सीनेशन लेने के दौरान लाभुकों के मोबाइल में मैसेज नहीं आने पर एवं पंचायतों में शिविर लगाकर सुधारने को लेकर जमशेदपुर प्रखंड मुखिया संघ, उप मुखिया एवं वार्ड सदस्य संघ के संयुक्त तत्वधान में जिला उपायुक्त को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है।
मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करने पर मजबूर पंचायत प्रतिनिधि*
पंचायत प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर एक स्वर में कहा कि जनहित से संबंधित लाभुकों को इसी तरह परेशान करने का कार्य किया जाएगा तो मजबूरन पंचायत प्रतिनिधि आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। इसका जवाबदेही संबंधित पदाधिकारी होंगे।

पंचायतों में वैक्सीनेशन शिविर लगाने के दौरान पंजीकृत मोबाइल पर मैसेज नहीं आना, मैसेज नहीं आने पर वैक्सीनेशन लेने का प्रमाणित नहीं होना, दूसरा डोज एवं प्रमाण पत्र नहीं मिलना, ग्रामीण अनपढ़ आदिवासी महिलाओं को कोविड शिल्ड या को वैक्सिंन लेने की जानकारी नहीं होना, कंप्यूटर ऑपरेटरों की लापरवाही के कारण आम जनता को प्रखंड कार्यालय एवं सिविल सर्जन के कार्यालय का चक्कर लगाना, कंप्यूटर ऑपरेटरों की गलतियां का विरोध करने पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की धमकी देना इत्यादि शामिल है।

Related Articles

Back to top button