FeaturedJamshedpurJharkhand

पंचायत क्षेत्रों में किए गए बोरिंग करने पर 10000 टैक्स देने के विरोध में होगा जोरदार आंदोलन : सुबोध झा

जमशेदपुर: जल आंदोलनकारी और भाजपा नेता सुबोध झा ने कहा कि सरकार का यह निर्णय बहुत ही गलत है, जिसमे नया या पुराना बोरिंग करने पर 10 हजार रुपया टैक्स देना होगा। हम सभी ग्रामीण जनता बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं और सरकार ग्रामीण जनता को पानी पिला नहीं सकती है और ग्रामीणों पर टेक्स्ट पर नई टैक्स देकर जनता को परेशान कर रही है। मैं सुबोध झा जलन दोलन कारी बागबेड़ा एवं छोटा गोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना की मांग को लेकर 2005 से क्रमबद्ध जन आंदोलन करते आ रहे हैं। सरकार के तरफ से फंड की सुकृति भी हुई 2015 मैं शिलान्यास भी हुआ। 2018 में पानी घर-घर देने का वादा भी किया और सरकार उसे आज तक पूरा नहीं कर पाई और ₹237 करोड़ रुपए का बंदरबांट हो गया। सबसे पहले इस पर न्यायिक जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार की तरफ से हो रही बोरिंग में जमीन से जब पानी नहीं निकल रहा है जनता को पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है उसके एवज में ₹10000 कौन जमा करेगा। बागबेड़ा कीताडीह घाघीडीह क्षेत्रों में जिनके घरों में 400 500 फिट बोरिंग किया गया और उनके घरों में पानी नहीं निकला उनको भी सरकार पैसा वापस करें। सरकार के इस नीतियों के विरोध में ग्रामीण क्षेत्र की जनता जोरदार आंदोलन करेगी। इसकी जवाबदेही सरकार की होगी।

Related Articles

Back to top button