न्युवोको ने की सीएसआर पहल के तहत स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरूआत
जमशेदपुर। न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड (भारत के पांचवें सबसे बड़े सीमेंट समूह) ने छोटा गोविंदपुर (जमशेदपुर) में असंगठित राजमिस्त्रियों को लाभ पहुंचाने के लिए न्युवो मेसन-एक मेसनरी स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरूआत की है। न्युवोको ने ये कार्यक्रम अपनी कॉर्पाेरेट सामाजिक जिम्मेदारी पहल के हिस्से के रूप में शुरू किया है। न्युवो मेसन एक प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो श्रमिकों के चिनाई कौशल में सुधार करने, उन्हें सशक्त बनाने और उनके लिए कमाई के नए अवसर खोलने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस कार्यक्रम में टाइल चिनाई (फर्श और दीवारें) पर लगभग चार सौ घंटे का प्रशिक्षण (थ्योरिटिकल और प्रेक्टिकल उपयोग) शामिल है। इस प्रोग्राम के लिए न्युवोको के जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के आसपास के गांवों से 25 प्रतिभागियों के बैच का चयन किया गया है और उनको प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन उमा सूर्यम बोला, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, मैन्युफैक्चरिंग, न्युवोको ने जसमिका बास्की, जिला विकास प्रबंधक, पूर्वी सिंहभूम, नाबार्ड के साथ किया। मौके पर उमा सूर्यम बोला, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने इस मौके पर कहा कि इस कार्यक्रम के साथ, न्युवोको का इरादा युवाओं और असंगठित निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों के लिए राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे के अनुरूप अल्पकालिक कौशल विकास के अवसर प्रदान करना है ताकि वे आर्थिक और सामाजिक रूप से स्वतंत्र हो सकें, जिससे उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके। मालूम हो कि न्युवोको ने कार्यान्वयन भागीदार के रूप में संभव फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है। लेबरनेट द्वारा संभव सामाजिक-आर्थिक रूप से हाशिए पर रहने वाले समुदायों के जीवन को सशक्त और बेहतर बना रहा है और इसने भारत के 26 राज्यों में 1 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। जानकारी हो कि न्युवो मेसन वित्त वर्ष 2022-23 में न्युवोको विस्टास कॉर्प. लिमिटेड द्वारा शुरू किया गया एक प्रमुख कौशल विकास कार्यक्रम है और यह राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और अब झारखंड राज्यों तक फैला हुआ है। महिलाओं सहित 100 से अधिक युवा इस कार्यक्रम से लाभान्वित हुए हैं, उनकी आय में वृद्धि हुई है और वे समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं।