FeaturedJamshedpurJharkhandNational

नौसेना के जज्बे को नमन करेंगे पूर्व सैनिक

जमशेदपुर । 1971 युद्ध का सबसे सुनहरा दिन 4 दिसंबर था इसी दिन भारतीय नौसेना के युद्ध पोतों ने पाकिस्तानी जंगी बेड़ों को नेस्तनाबुत करने में अहम रोल निभाया था। और इसी वजह से हर वर्ष 4 दिसंबर को नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम कल भुइयांडीह, प्रीतम पार्क स्थित सामुदायिक भवन में नौसेना दिवस सपरिवार मनायेगा। जिसमें तीनों सेना के गौरव सेनानी शामिल होंगे। साथ ही स्थानीय आर्मी यूनिट के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। सेवानिवृत्ति के बाद भी संगठन के माध्यम से सभी गौरव सेनानी अपने बीते दिनों की याद ताजा कर लौह नगरी में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। इस बार जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री के साथ-साथ उस दिवस नौसेना दिवस के संयोजक के रूप में अमित कुमार राजीव रंजन मनोज ठाकुर और हरेदु शर्मा है।

Related Articles

Back to top button