FeaturedJamshedpurSports

नोएडा में 28 नवंबर को होगा मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता

जमशेदपुर। यूपी में आयोजित इंडियन कॉम्बैट लीग अमटियूर सीरीज २०२१ का आयोजन कराया जा रहा है। जो कि ग्रेटर नोएडा के मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराया जाएगा। यह एक मिक्सड मार्शल आर्ट्स टूर्नामेंट है। जिसमें पहली बार जमशेदपुर के झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के विक्की शर्मा झारखंड की और से खेलेंगे। विक्की फैदर वैट कैटेगरी में अपनी दावेदारी पेश करेंगे। उनका मैच आदित्य सिंह जो की यूपी से हैं उनके साथ २८ नवंबर, रविवार को है। यह पहली बार ऐसा है कि जमशेदपुर , झारखंड से ऐसे किसी चैंपियनशिप में भाग लेने गया है। इस उपलब्धि पर झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य कोच श्री सुनील कुमार प्रसाद ने और सभी सीनियर स्टूडेंट्स ने रवि, आदर्श, वीरू,शिल्पी,अमन ने अपने साथी खिलाड़ी को काफी प्रोत्साहन एवम् सुभकमनय देते हुए सफल हो कर एवम् मेडल जीत कर आने की बधाई दी।

Related Articles

Back to top button