FeaturedJamshedpur
नीता सरकार ने डॉ कविता परमार के समर्थन में अपना नामांकन निर्वाचन पदाधिकारी के सामने वापस ले लिया
जमशेदपुर, बागबेड़ा जिला परिषद संख्या 8 की प्रत्याशी नीता सरकार ने आज डॉ कविता परमार के समर्थन में अपना नामांकन निर्वाचन पदाधिकारी के सामने वापस ले लिया । उन्होंने कविता परमार का समर्थन करते हुए कहाँ की पंचायतों में पढ़ी लिखी महिलाओं को आना चाहिए जिससे की क्षेत्र का सार्वभौमिक विकास हो सकें । कविता परमार को अपना समर्थन देते हुए नीता सरकार ने कहाँ की क्षेत्र में अनगिनत समस्याएं है जिसका समाधान मैं और कविता परमार मिलकर करेंगे । इस अवसर पर उपस्थित कविता परमार ने नीता सरकार को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया और उनके सपनों को जितने पर पूरा करने का वादा किया ।