निस्वार्थ भाव से रक्तदान करने वाले ईश्वर कोटि के मनुष्य होते हैं :आनंद मार्ग
जमशेदपुर : आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के प्रयास से जमशेदपुर ब्लड सेंटर में 1 घंटे का 102वा रक्तदान शिविर का आयोजन जमशेदपुर ब्लड सेंटर में किया गया। जिसमें लगभग 10 यूनिट रक्त संग्रह हुआ जो कि मानव कल्याण के लिए एवं लगभग 20 पौधों रक्तदाताओं एवं ब्लड सेंटर केंपस में उपस्थित लोगों के बीच वितरण हुआ जो प्राकृतिक कल्याण के लिए किया गया।
सुनील आनंद का कहना है कि जितने भी रक्तदाता निस्वार्थ भाव से रक्तदान करते हैं वह सभी लोग ईश्वर कोटि के मनुष्य है करण इस रक्तदान करने में रक्तदाता का किसी प्रकार का कोई भी स्वार्थ नहीं रहता परम पुरुष के छोटे-छोटे बच्चों के कष्ट निदान के लिए रक्तदान करते हैं, इसलिए इस तरह के मनुष्य को ईश्वर कोटि के मनुष्य कहा गया है।
प्रत्येक रक्त दाताओं के बीच इच्छा अनुसार पौधा रक्त दाताओं के बीच ब्लड सेंटर के डॉक्टर एल बी सिंह, प्रतीक संघर्ष के संस्थापक अरिजीत सरकार, शनि देव भक्त मंडली के देबू घोष ने प्रशस्ति पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में
राकेश कुमार, सुनील आनंद तथा अन्य लोगों का भी सहयोग रहा।