FeaturedJamshedpurJharkhand

नि:शुल्क नेत्र जाॅच शिविर में कुल 153 लोगों की आंख जांच हुई

क्राइम कंट्रोल मानवाधिकार संघ एवं केयर नेत्रम के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ


जमशेदपुर। क्राइम कंट्रोल मानवाधिकार संघ एवं केयर नेत्रम गुड विजन के संयुक्त तत्वाधान में टीनप्लेट स्थित इवनिंग क्लब परिसर में संघ के महासचिव विजय प्रसाद के नेतृत्व में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न हुआ। शिविर का विधिवत उद्घाटन गोलमुरी थाना प्रभारी संजय कुमार, संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, महासचिव विजय प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद राम, कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता संयुक्त रूप से किए। इस दौरान संघ के सदस्यों के द्वारा अतिथियों एवं डाक्टरो को पुष्प गुच्छ देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया।

इस नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में स्थानीय लोगों ने बारी-बारी से केयर नेत्रम के डॉक्टर के द्वारा अपनी-अपनी आंखों की जांच करवाए। जांच के दौरान जरूरत अनुसार बच्चों के बीच नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया, वहीं दूसरी तरफ 18 साल से ज्यादा वाले लोगों को बहुत कम रियायत दर पर चश्मा उपलब्ध करवाया गया। इस तरह कुल 153 लोगों ने नि:शुल्क आंख जांच करवाए। जिसमें 0 से 18 वर्ष के बच्चों को कुल 22 निशुल्क चश्मा वितरण किया गया। 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले लोगों के बीच कुल 31चश्मा वितरण किया गया। जिसमें 15 मोतियाबिंद के मरीज मिले। जिनका नि:शुल्क ऑपरेशन आदित्यपुर स्थित त्रि नेत्रम आई हॉस्पिटल में आगामी शुक्रवार को किया जाएगा।
शिविर में आंख के डॉक्टर कृष्ण किशोर, कोऑर्डिनेटर कोऑर्डिनेटर रिजवान, हिना कुमारी, पिंकी बाग ,मधु कुमारी, जीनत परवीन, संघ के राजेश कुमार श्रीवास्तव, विनोद राम, विजय प्रसाद, सुनील गुप्ता, मनोज कुमार तिवारी, ज्योति रंजन मलिक, अनिल कुमार मिश्रा, राजेश कुमार शर्मा, बिट्टू तिवारी सहित कई स्थानीय लोगों उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button