दुमका /गोड्डा सांसद निशिकांत हेमंत सोरेन सरकार पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। दुमका पहुंचने पर उन्होंने शिबु सोरेन से लेकर सीता सोरेन पर जम कर निशाना साधा । निशिकांत दुबे आचार संहिता उल्लंघन मामलें में आज दुमका कोर्ट में पेशी के दौरान हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा । इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेत्री व झारखंड सरकार की पुर्व कल्याण मंत्री लुईस मरांडी भी मौजुद थी । उन्होंने कहा कि इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है । साढ़े तीन साल के शासनकाल में इस सरकार की कोई धमक उपराजधानी में सुनाई नहीं दी । शिबु सोरेन हो या हेमंत सोरेन या बसंत सोरेन या उनकी भाभी सीता सोरेन इन लोगों ने दुमका के लोगों के लिए क्या किया है । सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्षी एकजुटता को ले कर कहा कि भ्रष्टाचारियों का कुनबा तैयार हो रहा है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पुरी ताकत भी झोंक देंगे तब भी वे केवल 4या 5सीट ही ला पाएंगे। वहीं अन्य दल भी इक्का दुक्का सीट प्राप्त कर लेंगे तो इससे क्या हो जाएगा ।जितनी परिवारवादी पार्टियां हैं वो एक जुट होकर प्रधानमंत्री मोदी को हटाना चाहती है । वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने उन्हें लूट की छूट नहीं दी है । आज प्रधानमंत्री मोदी ने विकास का जितना काम किया है किसीने नहीं किया है । यह बात जनता जानती है ।
Related Articles
कांग्रेस ने किया जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान मार्च
January 22, 2025
टॉउन क्लब को पराजित कर एम० सी० सी० क्वार्टर फाईनल में
January 22, 2025
विधायक निरल पूर्ति एवं उपायुक्त ने तोरलो डैम का किया निरीक्षण
January 22, 2025