FeaturedJamshedpurJharkhandNational

नाले के पानी से परेशान परसुडीह निवासी

जमशेदपुर। शंकरपुर कबीर मंदिर रोड सरजमदा परसुडीह के स्थाई लोग नाले के गंदे पानी से जूझ रहे है जिसकी शिकयत मुखिया सुमी कराई को कई दिन से सिक्यात करने के बावजूद सिर्फ मुख्या की और से अस्वास्न मिल रहा है आज मुखिया की और से बैठक रखी गई परंतु आज भी मुख्य नही आई जहा बस्ती के घर घर से लोग वहा पहुंचे यह लोगो को आने जाने में काफी प्रेशनी का सामना करना पर रहा है गंदी मदबू और इस लोगो को बीमार ना पर जाए बच्चो बड़े बजूर्ग को बाहर नही निकलने दिया जा रहा
आज सभी बस्तीवासी उदास हो गए मुखिया के नही आने पर जहा प्रेम कुमार,राकेश कुमार,मोनू साहू,चुन्नू शर्मा, मनोज वर्मा, पल्लू जी
निमी देवी ,लवली वर्मा ,शांति देवी, इंदु लाल और अन्य लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button