नाबालिक छात्रा से अश्लील हरकत करने का आरोपी अभीयुक्त गिरफ्तार
नेहा तिवारी
प्रयागराज। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे आभियान के तहत वांछित अभियुक्त के विरुद्ध कडी़ कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष को दिये थे।
थाना परसपुर क्षेत्र निवासी वादी व्दारा थाना परसपुर पर सुचना दी गयी कि उसकी नाबालिक लड़की जो कक्षा 02 मे पढ़ती है। उसी प्राथमिक विधालय के प्रधानाध्यापक मो0खलील अहमद पुत्र जलील अहमद निवासी दौरा टांडा वार्ड नं0 5 थाना भोजीपुरा जनपद बरेली ने वादी की लड़की के साथ अश्लील हरकत किया है। इस सूचना को संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने प्रभारी निरीक्षक परसपुर को तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम मे प्रभारी
निरीक्षक परसपुर व्दारा मु0अ0सं0 -325/21,धारा 354ए भादवी व 9(m)10 पास्को एक्ट पंजीकृत करते हुए आरोपी अभियुक्त मो0खलील अहमद उपरोक्त को मुखबिर खास की सुचना पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को वास्ते रिमाण्ड मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है।