FeaturedJamshedpur
नशे में धुत युवक ने गोलमुरी चौक पर ट्रैफिक पुलिस पर किया हमला, मचाया उत्पात, गिरफ्तार
जमशेदपुर। गोलमुरी चौक पर शराब के नशे में धुत बाइक सवार युवक ने दो तीन वाहनों में धक्का मारा जिससे बाइक सवार गिरकर घायल हो गए। घायल बाइक सवारों में रवि कुमार भी शामिल है। ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने उस नशेड़ी युवक को पकड़ा तो ट्राफिक के मुंशी नरेंद्र कुमार राय पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि नशे की हालत में पुलिस चौकी पर तोड़फोड़ भी किया। इस घटना की जानकारी ट्रैफिक पुलिस ने गोलमुरी थाना को दी। इसके बाद गोलमुरी पुलिस आकर नशेड़ी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई। साथ ही उसका बजाज पल्सर बाइक जप्त कर लिया। पुलिस पर हमला करने वाला और पुलिस चौकी में तोड़फोड़ करने वाला युवक राजकुमार साव गोलमुरी थाना अंतर्गत टूईलाडूंगरी का रहने वाला बताया जाता है। यह घटना रविवार की शाम लगभग 6:15 बजे की है।